Delhi Budget 2018 दिल्ली में वाई फाई के लिए 100 करोड़, इनका होगा फ्री में इलाज
Delhi Budget 2018 दिल्ली में वाई फाई के लिए 100 करोड़, इनका होगा फ्री में इलाज
DELHI ASSEMBLY PROCEEDINGS LIVE 22 March 2018 : 12:00 HRS
Posted by Delhi Legislative Assembly on Wednesday, 21 March 2018
Delhi Budget 2018 दिल्ली में वाई फाई के लिए 100 करोड़, इनका होगा फ्री में इलाज
दिल्ली बजट Highlight देखिए
- कुल बजट की 13 प्रतिशत राशि तीनों निगमों को आवंटित करने का प्रावधान किया गया है।
- बजट की 26 प्रतिशत अर्थात 13997 करोड रुपए का प्रावधान शिक्षा क्षेत्र के लिए रखा गया है।
- स्कूलों में एक लाख 20 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की गई है। प्रत्येक स्कूल में 150 से 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
- 30 नए विद्यालय और स्कूलों में 12748 अतिरिक्त कमरे बनाने का प्रस्ताव है। सरकारी स्कूलों में अभिभावकों के लिए कार्यशाला शुरू किए जाने की योजना भी है।
- स्कूल प्रबंधन समितियों को पुस्तकों, प्रशिक्षण, नवाचार और छोटे मोटे काम के लिए पांच लाख रुपए का राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
- सड़क परिवहन और अन्य के लिए 5145 करोड़ रुपए का प्रावधान करते हुए राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए 1000 हजार इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
- आखिरी छोर तक वाहन की सुविधा पहुंचाने के लिए 905 इलेक्ट्रिक फीडर वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
- दिल्ली परिवहन निगम के बेडे में 1000 स्टैंडर्ड साइज की बसों को जोड़ा जाएगा।
- फैक्ट्री फिटेड सीएनजी निजी कारों पर पंजीकरण शुल्क में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।
- ऊर्जा के लिए 2190 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिसमें 1720 करोड़ रुपए की राशि बिजली सब्सिडी के लिए आवंटित की गई है।
- फ्री वाई फाई योजना के लिए 100 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
- स्मार्ट कृषि योजना के मद में 10 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
- अनधिकृत कालोनियों में ढांचागत विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
- जलापूर्ति और सीवर के लिए 2777 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
- 80 किलोमीटर पुरानी पानी वितरण की लाइनों को बदला जाएगा।
- स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कुल 6729 करोड रुपए का प्रावधान करते हुए सिसोदिया ने बताया कि 403 करोड रुपए मोहल्ला क्लिनिक और 20 करोड रुपए की राशि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जांच के लिए आवंटित की गई है।
- नए अस्पतालों के निर्माण और मौजूदा के नवीकरण के लिए 450 करोड़ रुपए और 48 सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में शल्य चिकित्सा के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
Delhi Budget 2018 दिल्ली में वाई फाई के लिए 100 करोड़, इनका होगा फ्री में इलाज
टीचर भी बन चुकी है पूनम पांडेय बोल्ड एक्ट्रेस, इसकी हॉटनेस से घबरा गया था गूगल
वायरल VIDEO देखिये तौलिए में डांस कर रही थी ये एक्ट्रेस, फिर हुआ कुछ ऐसा
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने मुंबई में दिया शादी का ग्रैंड रिसेप्शन
दीपिका पादुकोण में 3 अभिनेत्रियों की झलक दिखाई देती है संजय लीला भंसाली
ताजातरीन खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें
हिन्दी खबरों से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Google Play Store सें ⇒⇒⇒ MdssHindiNews (