दीपिका पादुकोण की गर्दन पर नजर आई बैंडेज, क्या है वजह जानिये खबर
दीपिका पादुकोण की गर्दन पर नजर आई बैंडेज, क्या है वजह
कैमरे को देख उन्होंने प्यारी सी स्माइल दे दी। इस दौरान एक और चीज ने हमारा ध्यान खींचा दीपिका की गर्दन पर बैंडेड लगा था, जो शायद स्ट्रेन कम करने के लिए उन्होंने लगा रखा था। दीपिका जल्द ही विशाल भारद्वाज के निर्देशन में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, जो नेपाल में शूट होगी।
दीपिका पादुकोण की गर्दन पर नजर आई बैंडेज, क्या है वजह जानिये खबर
स्पोर्टी लुक में स्माइल करती दीपिका की इन बैंडेज को देख माना जा रहा है कि उन्हें यह चोट वर्क आउट के दौरान लगी है। दीपिका इंडस्ट्री की परफेक्ट फिगर वाली एक्ट्रेस मानी जाती हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए जमकर एक्सरसाइज करती हैं और शायद उसी दौरान उनकी गर्दन पर मोच आ गई है। इसे देखते हुए उन्हें ये बैंडेज लगाई गई है। बता दें दीपिका बहुत जल्द विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक्टर इरफान खान के साथ दिखेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है। इसकी ज्यादातर शूटिंग नेपाल की लोकेशन्स में होगी। दीपिका और इरफान इससे पहले फिल्म पीकू में एक साथ काम कर चुके हैं।
अरिजीत सिंह पर दोबारा फूटा सलमान का गुस्सा 4 साल बाद भी नहीं किया माफ
शिल्पा शिंदे भाभी जी विवाद में मुझे डराने की कोशिश की गई जानिये पूरी खबर
सोनाक्षी सिन्हा का ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क ‘ से जुड़ा ये बड़ा राज आया सामने देखिये
ताजातरीन खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें
हिन्दी खबरों से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Google Play Store सें ⇒⇒⇒ MdssHindiNews (App)