ऐश्वर्या बच्चन बन सकती है बड़े पर्दे पर नर्गिस, दो पुरानी फिल्मों के हैं ऑफ़र
ऐश्वर्या बच्चन बन सकती है बड़े पर्दे पर नर्गिस, दो पुरानी फिल्मों के हैं ऑफ़र
फिल्म में नर्गिस ने वरुणा नाम की ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो मल्टीपल पर्सनालिटी डिसॉडर से ग्रसित होती है। वो दिन में एक साधारण घरेलू महिला होती है और रात में कोलकाता की सड़कों पर निकल जाती है, क्लबों में नाचती है और सुबह सब भूल जाती है। नर्गिस दत्त को इसी फिल्म में उनके जबरदस्त अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
ऐश्वर्या बच्चन बन सकती है बड़े पर्दे पर नर्गिस, दो पुरानी फिल्मों के हैं ऑफ़र
फिल्म जज़्बा से अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाली बच्चन बहू ने एक इंटरव्यू में कहा है कि हां उन्हें सदाबहार अभिनेत्री नर्गिस दत्त की उस फिल्म के रीमेक का ऑफ़र आया है।ऐश ने बताया कि फिल्म शब्द के दौरान संजय दत्त ने भी कहा था कि वो इस रोल को उन्हें(ऐश्वर्या ) को करते हुए देखना चाहते हैं। यही नहीं , ऐश ने ये भी कहा कि उन्हें 1964 में राज खोसला के निर्देशन में बनी वो कौन थी? के लिए भी अप्रोच किया गया है। अपने ज़माने की बेहतरीन सस्पेंस फिल्म में मनोज कुमार और साधना ने काम किया था। बच्चन बहू ने कहा कि अभी बातचीत का दौर जारी है और हम इस पर काम कर रहे हैं। फिल्म जज़्बा से वापसी करने के बाद ऐश्वर्या बच्चन ने सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में अलग अलग तरह के रोल किये। अब अनिल कपूर के साथ वो फन्ने खान में एक इंटरनेशनल सिंगर की भूमिका में नज़र आएंगी।
वायरल VIDEO देखिये तौलिए में डांस कर रही थी ये एक्ट्रेस, फिर हुआ कुछ ऐसा
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने मुंबई में दिया शादी का ग्रैंड रिसेप्शन
दीपिका पादुकोण में 3 अभिनेत्रियों की झलक दिखाई देती है संजय लीला भंसाली
ताजातरीन खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें
हिन्दी खबरों से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Google Play Store सें ⇒⇒⇒ MdssHindiNews (App)