एलओसी पर रात भर सीमा पार से फायरिंग जवान शहीद पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू की
एलओसी पर रात भर सीमा पार से फायरिंग जवान शहीद पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू की
वहीं पाकिस्तानी फायरिंग के चलते एलअोसी के आस-पास के 84 स्कूल 3 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। कुछ दिन शांति के बाद सीमा पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने पहले गोलाबारी सुंदरबनी सेक्टर में शुरू की। सरकारी विद्यालय की एक छात्रा ने कहा कि मैं स्कूल पढ़ने के लिए आई थी लेकिन कल से हो रही भारी गोलाबारी के बाद से स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब में वापस घर जा रही हूं।
जिला आयुक्त, राजौरी डॉक्टर शाहिद इकबाल चौधरी ने सुंदरबनी से मंजाकोट सेक्टर तक सीमा से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले 84 स्कूलों को तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। आयुक्त का कहना है कि अगर इसी तरह से गोलाबारी जारी रही तो स्कूलों को आगे भी बंद रखा जा सकता है।
एलओसी पर रात भर सीमा पार से फायरिंग 4 जवान शहीद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) आजाद सिंह घायल हो गए
गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल 126वीं बटालियन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) आजाद सिंह घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में पाकिस्तान ने गोले बरसाए। भारतीय सेना की बारूद पोस्ट को काफी नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान की गोलाबारी में 15 जैकलाइ यूनिट के कैप्टन कपिल कुंडू निवासी गुरुग्राम (हरियाणा), सिपाही शिविम सिंह, हवालदार राम अवतार व सिपाही रोशन लाल शहीद हो गए। लांस नायक इकबाल अहमद गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। वहीं पुंछ के शाहपुर सेक्टर में हुई गोलाबारी के दौरान गुलजान व यासिन आरिफ के अलावा सेना का एक जवान किशोर कुमार घायल हो गया जिसे सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े MDSS हिंदी न्यूज़ पर
शिल्पा शिंदे भाभी जी विवाद में मुझे डराने की कोशिश की गई जानिये पूरी खबर
सोनाक्षी सिन्हा का ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क ‘ से जुड़ा ये बड़ा राज आया सामने देखिये
ताजातरीन खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें
आप से विनम्र अनुरोध है कि आर्टिकल पर लाइक और कमेंट करना ना भूले और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी राये दे साथ ही हमे फॉलो करना ना भूले जिससे आप हमारे आने वाले आर्टिकल से जुड़े रहें